अंबाला कैंट स्टेशन (हरियाणा) के पास रेलवे ट्रैक पर कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी पवन शंकर नामक फौजी का शव मिला है। वह अंबाला कैंट में तैनात थे और 6 सितंबर से लापता थे। परिजन के अनुसार, पवन के मोबाइल से उनकी पत्नी को एक मेसेज आया जिसमें लिखा है, “मैंने आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है…पाकिस्तान ज़िंदाबाद।”