Punjab के CM Bhagwant Mann ने शुक्रवार को Chandigarh में 710 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने प्रशिक्षु पटवारियों के लिए प्रशिक्षण भत्ते को तत्काल प्रभाव से ₹5,000/माह से 3 गुने से भी ज़्यादा बढ़ाकर ₹18,000/माह करने की घोषणा की। बकौल मान, पटवारी की नौकरी बिना रुपए दिए मिलना ऐसे है जैसे समुद्र से बिना डुबकी लगाए बाहर आना।