‘INDIA-BHARAT नाम विवाद’ के बीच G20 समिट में शनिवार को PM नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उनके सामने रखी नेमप्लेट पर ‘भारत’ लिखा दिखा। दरअसल, G20 समिट के आधिकारिक डिनर के न्योते में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था जिसे लेकर बहस हो रही है। गौरतलब है, इस साल भारत G20 समिट की मेज़बानी कर रहा है।