Bodhgaya (Bhar) के महाबोधि मंदिर की प्रबंधन समिति (BTMC) पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ₹80 लाख का जुर्माना लगाया है। केंद्र ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम का रजिस्ट्रेशन तीन साल से रिन्यू नहीं कराने और विदेशी मुद्रा दान का Return नहीं भरने को लेकर समिति को Notice जारी किया है। केंद्र ने 2022 में भी BTMC को नोटिस भेजा था।