भदोही (UP) में 60-वर्षीय साधु नन्द लाल मौर्या का शव रविवार को कुएं से बरामद हुआ। बकौल पुलिस, मौर्या एक मंदिर में रहते थे और रविवार सुबह मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कुछ लोग कुएं के पास गए जहां उन्होंने मौर्या का शव देखा। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।