Samastipur (Bihar) के रहने वाले 3 मज़दूरों की रविवार को ठाणे (Maharashtra) में निर्माणाधीन 40 मंज़िला इमारत की Lift गिरने से मौत हो गई। मज़दूरों की पहचान कारी दास, रूपेश दास व मंजेश दास के रूप में हुई है और सभी 4 सितंबर को गांव से महाराष्ट्र गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, 4 माह पहले रूपेश की शादी हुई थी।