Ladakh के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र (fighter airfield) बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास रक्षा मंत्री Rajnath Singh 12 सितंबर 2023 को करेंगे। बकौल रिपोर्ट्स, बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइज़ेशन इसका निर्माण करेगा जिसपर करीब ₹218 करोड़ खर्च होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इसके निर्माण से क्षेत्र में परिवहन क्षमताओं और उत्तरी सीमाओं पर वायुसेना की क्षमता में वृद्धि होगी।