Sangrur(Punjab) की Jail में कैद Gangster आमना ऊबा द्वारा Jail में बनाई गई इंस्टाग्राम रील वायरल होने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। Video में Gangsterने टोपी पहनी हुई है और वह Jail की एक Cell से बाहर निकलता दिख रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, पुलिस ने उसकी बैरक से मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया है।