Saudi अरब के क्राउन प्रिंस व प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद आज (सोमवार) दिल्ली में President’s House भवन पहुंचे और औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने President Draupadi Murmu और Prime Minister Narendra Modi समेत अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है।