फिल्म ‘Jailr’ के प्रोड्यूसर व सन पिक्चर्स के मालिक कलानिधि मारन ने Film की टीम के 300 मेंबर्स को सोने के सिक्के दिए हैं। मारन ने फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंद्र को पोर्शा कार तोहफे में दी है। इससे पहले उन्होंने ‘जेलर’ की सफलता पर रजनीकांत को ₹100 करोड़ का चेक और ₹1.24 करोड़ की BMW कार दी थी।