Brazil के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने जी20 समिट के बीच एक इंटरव्यू में ‘RRR’ फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझसे जो भी बातचीत करता है, उनसे मेरा पहला सवाल होता है, ‘क्या आपने RRR देखी’?” इस पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि आपको RRR पसंद आई…हमारी टीम भावविभोर है।”