एक शादीशुदा शख्स ने डिब्रूगढ़ (Assam) में कथित तौर पर रेप करने के बाद 21 वर्षीय लड़की की हत्या कर दी और हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की।Bakol police, लड़की का क्षत-विक्षत शव नैशनल हाईवे-37 पर बरामद हुआ। रविवार को गिरफ्तार हुआ आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए अचेत अवस्था में शव के पास लेट गया था।