सनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की दूसरी पत्नी की याचिका पर आज बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने विधायक पठानमाजरा सहित सरकार को नोटिस जारी किया है। दरअसल, एमएलए ने पत्नी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसे रद्द करने के खिलाफ पत्नी ने हाईकोर्ट का रुख किया था। इससे पहले एमएलए की पत्नी ने अपनी सुरक्षा के लिए भी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है। अब इन दोनो याचिकाओं पर 21 सितंबर को सुनवाई होगी।