Kota (Rajasthan) में एनईईटी की तैयारी कर रही 16 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार को अपने Hostel में कथित तौर पर फांसी लगाकर Suicide कर ली। रांची (Jharkhand) की रहने वाली छात्रा मई में Kota आई थी और वह एक अन्य छात्रा के साथ रह रही थी। बकौल रिपोर्ट्स, यह Suicide का कोटा में इस वर्ष का 25वां मामला है।