Bengaluru में एक बांग्लादेशी Vlogger को ठगने का Video सामने आने पर एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया है। चालक को व्लॉगर द्वारा दिए गए ₹500 के नोट को शर्ट की आस्तीन में छिपाते और ₹100 का नोट दिखाकर उससे और पैसे मांगते देखा जा सकता है। इसके बाद Vlogger ने चालक को दोबारा ₹500 का नोट दिया।