SC ने स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह को क्रेडिट सुइस को 22 सितंबर तक भुगतान न करने पर Jail भेजने की चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा, “अगर आप मर भी जाएं…तो हमें परवाह नहीं है।” कोर्ट ने सिंह को क्रेडिट सुइस को बतौर किस्त $5,00,000 और डिफॉल्ट राशि के तौर पर $1 मिलियन भुगतान करने को कहा है।