Mastercard ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व प्रमुख Rajneesh Kumar को अपना गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। बकौल मास्टरकार्ड, कुमार मास्टरकार्ड की दक्षिण एशियाई कार्यकारी नेतृत्व टीम का मार्गदर्शन करेंगे। Master Card के एशिया प्रशांत के अध्यक्ष अरी सरकार के मुताबिक, कुमार भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए मास्टरकार्ड की प्रतिबद्धता को बल देंगे।