Hydrabaad में गांधी मेडिकल कॉलेज के करीब 10 छात्रों को देर रात 2 बजे हॉस्टल के रूम में बुलाकर करीब 30 फ्रेशर्स को शराब व सिगरेट पीने और न्यूड होने के लिए विवश करने के आरोप में निलंबित किया गया है। कुछ दिन पहले College जॉइन करने वाले रैगिंग पीड़ितों ने बताया कि उन्हें गालियां भी दी गई थीं।