बलिया (UP) में चौथी कक्षा के छात्र को पीटने के आरोप में एक निजी School के शिक्षक व प्रबंध समिति पर केस दर्ज हुआ है। छात्र के पिता के मुताबिक, पिटाई से उनका 9-वर्षीय बेटा बेहोश हो गया व उसके हाथ की हड्डी टूट गई। Reports, Class में बच्चों के शोर मचाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा था।