Jharkhand विधानसभा में एक समिति ने MLA का वेतन बढ़ाकर भत्तों समेत ₹2.9 लाख/माह करने को लेकर रिपोर्ट दाखिल की है जिसको मंज़ूरी मिलने पर यह देशभर में MLA का सर्वाधिक वेतन होगा। अभी महाराष्ट्र और मणिपुर में विधायकों का ₹2.5 लाख/माह वेतन देश में सर्वाधिक है। त्रिपुरा व केरल में विधायकों का वेतन क्रमश: ₹48,420/माह व ₹70,000/माह है।