
Patna (Bihar) में गुरुवार देर रात दो पक्षों ने विवाद के बाद कथित तौर पर 50 Round Firing की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक Ghayal है। बकौल Police, दोनों पक्षों में दूध के Payment संबंधी मात्र ₹400 को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद को लेकर पहले भी Jhadap हो चुकी है।