
Bharat ने ICC की ताज़ा One Day Team Ranking में Pakistan को पछाड़ दिया है। Bharat 116 Rating अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि Pakistan 115 Rating अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है और उसके बाद England (103) व New Zealand (102) का स्थान है। वहीं, 118 रेटिंग अंकों के साथ Australia शीर्ष पर है।