शुक्रवार को लोगों के फोन पर ‘Emergency Alert: सिवियर’ का Notification भेजा गया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। भारत सरकार द्वारा भेजे गए Alert के मुताबिक, इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात Alert System को जांचने के लिए भेजा गया है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति में Alert देना है।