यूजीन डायमंड लीग-2023 के Final में दूसरे स्थान पर रहे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra को $12,000 (करीब ₹10 लाख) की पुरस्कार राशि दी गई। दोहा और लुज़ैन डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल करने पर उन्होंने $10,000-$10,000 (₹8.3 लाख) जीते थे। वहीं, ज़्यूरिख मीट में दूसरे स्थान पर रहे चोपड़ा को $6,000 (₹5 लाख) मिले थे।