
News18 के मुताबिक, Gopalganj (Bihar) में ₹5 लाख दहेज न देने पर 6-महीने की गर्भवती महिला को पति व सास-ससुर ने कथित तौर पर पीटा व उसके शरीर को गर्म सलाखों से दाग दिया। Report के मुताबिक, ससुरालवालों ने महिला को ज़िंदा जलाने का भी प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर Police ने मामले में F.I.R. दर्ज कर ली है।