Patna (Bihar) में रविवार रात गांधी सेतु पर BJP सांसद सतीश चंद्र दुबे की Car की एक Container से टक्कर हो गई और इस घटना में घायल हुए दुबे का Hospital में इलाज जारी है। उनके Driver व Bodyguard की हालत गंभीर है। हादसे में Car के परखच्चे उड़ गए जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।