Sonipat (Haryana) में National Highway-44 पर टोलकर्मियों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिसका Video सामने आया है। टोल Manager ने बताया कि दंपति ने शराब पी रखी थी और गलत दिशा से Drive कर आ रहे थे जिसको लेकर दोनों ने टोलकर्मियों से बदतमीज़ी की। बकौल Police, Car चालक ने अपनी गलती मानी जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ।