नए संसद भवन के 6 द्वारों के Naam कुछ वास्तविक और मिथकीय चरित्रों पर रखे गए हैं और वहां उनकी मूर्तियां लगाई गई हैं। इसमें गज द्वार को बुद्धि व ज्ञान, अश्व को साहस, गरुड़ को प्रगति, मकर को एकता व विविधता, शार्दुल को शक्ति का संतुलन और हंस को आत्मबोध का प्रतीक बताया गया है।