समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक Media Report के हवाले से बताया है कि Uttar Pradesh सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग में ₹400 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। सपा ने कहा कि PPP मॉडल के तहत राज्य में बन रहे 14 Medical Colleges के लिए Furniture और Medical उपकरणों को खरीदने के लिए गलत तरीके से ठेके दिए गए।