Reports के अनुसार, केंद्रीय Cabinet ने सोमवार को संविधान (108वां संशोधन) विधेयक, 2008 को मंज़ूरी दे दी जिसमें Lok Sabha और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का प्रावधान है। दरअसल, Congress सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और JDU सांसद रामनाथ ठाकुर सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने सरकार से संसद के वर्तमान विशेष सत्र में यह Bill लाने की मांग की थी।