केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने Lok Sabha और विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लेकर ‘X’ पर Post किया कि यह मांग पूरी करने का नैतिक साहस Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार में ही था। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय Cabinet की मंज़ूरी से यह साबित हो गया है। हालांकि, कुछ देर बाद पटेल ने अपना Post Delete कर दिया।