Bharat में British शासन के दौरान पुराने संसद भवन का February 1921 में शिलान्यास हुआ जिसका Design एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने तैयार किया। ₹83 लाख की लागत से बनी इस इमारत का उद्घाटन जनवरी 1927 में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने किया था। दरअसल, देश का संसदीय कार्य मंगलवार को पुराने से नए संसद भवन में Shift होगा।