नामक्कल (Tamil Nadu) में शावरमा खाने से सोमवार को एक 14-वर्षीय छात्रा की मौत हो गई व 13 अन्य लोगों को Food पॉइज़निंग हो गई। मृतका के परिजन एक रेस्टोरेंट से शावरमा लाए थे जिसे खाने के बाद पूरे परिवार ने पेट दर्द-उल्टी की शिकायत की थी। बकौल Police, बीमार हुए छात्रों ने भी उसी रेस्टोरेंट से शावरमा खाया था।