Gurugram Police ने Uttar Pradesh के Gangster सुंदर भाटी Gang से जुड़े व रेवाड़ी निवासी महेश उर्फ मुंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुंडी और उसके साथियों ने G20 समिट के दौरान Duty पर जा रहे Delhi Police के एक कॉन्स्टेबल से बंदूक की नोक पर उसकी Car लूटी थी। मामले का एक आरोपी फिलहाल फरार है।