मेरठ (Uttar Pradesh) में बंद पड़ी एक Factory के हौज में भरे पानी में सोमवार को करीब 24 बंदरों के शव पड़े मिले। Factory से दुर्गंध आने की शिकायत पर Police व वन विभाग की Teams वहां पहुंची थीं। बकौल पशु चिकित्साधिकारी संदीप कुमार, आशंका है कि नहाने के लिए हौज में कूदे बंदरों की डूबने से मौत हुई होगी।