पूरे भारत में इन दिनों Ganesh Chaturthi की धूम छाई हुई है. भारतीय Cricket Team के Star बल्लेबाज़ Virat Kohli पत्नी Anushka Sharma संग बप्पा के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए. Anushka Sharma ने Social Media के ज़रिए बप्पा के त्योहार को मनाने की तस्वीरों को Share किया. Anushka Sharma ने कुल 3 Photo Share कीं. तस्वीरों को Caption देते हुए उन्होंने ‘Happy Ganesh Chaturthi’ लिखा.