Bengaluru (Karnataka) के बनरगट्टा नैशनल पार्क में फेलाइन पेनलुकपीनिया Virus से संक्रमित होने के बाद तेंदुए के 7 शावकों की मौत हो गई है। एक Report के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि Virus का पहला मामला 22 August को समाने आया था और 15 दिनों में सातों शावकों की मौत हो गई। Park में स्थिति अब नियंत्रण में है।