गाज़ीपुर (UP) की एक महिला ने पति पर सिंचाई विभाग में जेई की नौकरी लगने के बाद उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, शादी के बाद वह जगह-जगह नौकरी कर पति को पढ़ाई के लिए रुपए भेजती थी। बकौल महिला, ससुरालवालों ने ₹10-लाख नहीं देने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दी है।