अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में मंगलवार सुबह AXIS Bank की एक Branch से ₹5.62 करोड़ का Cash व आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। एसपी सदानंद कुमार के अनुसार, करीब 6-7 लुटेरों ने एक कमरे में Bank Staff को बंधक बनाकर रखा था। लुटेरों ने Locker Room की चाबियां मांगते वक्त Bank Manager को चाकू मारा था।