Lok Sabha में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के महिला आरक्षण विधेयक पर भाषण के दौरान Congress नेता Rahul Gandhi के सदन से जाने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “डरिए मत, डरिए मत।” इसका एक Video भी सामने आया है जिसमें Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ‘जिसको जाना है जा सकता है, कोई भी सदन में रुक सकता है’ कहते सुनाई दिए।