Bharat और Canada में जारी तनाव के बीच NIA ने तस्वीरों के साथ आतंकवादी-गैंगस्टर Networks से जुड़े 43 Gangsters की सूची जारी की है। सूची में उन Gangsters के नाम भी हैं जिनके तार कथित तौर पर Canada से जुड़े हुए हैं। सूची में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, अर्शदीप सिंह गिल और अन्य शामिल हैं।