एक आढ़ती के उधार के ₹3,100 न लौटाने पर Noida (Uttar Pradesh) की फल मंडी में नंगा कर घुमाए गए सब्ज़ी विक्रेता ने कहा है कि इस Video से उसकी छवि पूरी तरह से धूमिल हो गई है। पीड़ित ने कहा, “मैं ज़िंदा होकर भी मर गया हूं…अपनों से नज़रे कैसे मिला पाऊंगा, यह बात बहुत परेशान कर रही है।”