Chennai (Tamil Nadu) में Police ने IIT Madras के महिला छात्रावास में बुर्का पहनकर घुसने को लेकर इसी College से Graduate एक छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र की पहचान UP निवासी Rohan Lal के रूप में हुई है। बकौल Report, Rohan को इससे पहले February और August 2023 में भी महिला छात्रावास में जबरन घुसने को लेकर पकड़ा गया था।