लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण से जुड़े विधेयक पर संयुक्त राष्ट्र (UN) की एजेंसी ‘UN विमेन’ ने कहा है कि उम्मीद है Bharat में इस विधेयक पर सभी दल एकसाथ आएंगे। बकौल UN, “महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने से भारत उन 64 देशों में शामिल हो जाएगा जिनकी संसदों में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं।”