American grocery delivery startup Instacart के 37-वर्षीय सह-संस्थापक अपूर्व मेहता Startup के IPO के बाद लगभग ₹9,100 करोड़ लेकर उससे बाहर निकल गए हैं। Bharat में जन्मे अपूर्व के माता-पिता Bharat से लीबिया और उसके बाद कनाडा चले गए थे। फोर्ब्स के मुताबिक, Blackberry, क्वॉलकॉम और Amazon में इंजीनियर रह चुके अपूर्व की रियल टाइम नेटवर्थ $1 बिलियन है।