Punjab में शुक्रवार को हरदीप सिंह नामक एक युवक की हत्या कर तलवार से कटा उसका शव घर के बाहर फेंक दिया गया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ‘X’ पर लिखा, “Kapurthala में युवा Kabaddi खिलाड़ी की जघन्य हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं। हत्यारों ने उसके माता-पिता से कहा- ‘यह रहा तुम्हारा शेर पुत्तर’।”