पश्चिमी सिंहभूम (Jharkhand) में गुरुवार शाम मंगेतर के साथ घूमने निकली एक 22-वर्षीय युवती का कथित तौर पर Gang Rape किया गया। आरोपी युवती का Bag और Mobile Phone साथ ले गए और उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया। एक अधिकारी के मुताबिक, वहां से भागकर मंगेतर ने Police को Phone किया और मामले में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं।