संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) Sanjay Verma ने कहा है कि Russia-Ukraine संघर्ष को सुलझाने में UNSC पूरी तरह से अप्रभावी क्यों है? Verma ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखना UNSC की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “शांति के रास्ते के लिए कूटनीति के सभी माध्यम खुले रखने होंगे।”