बेतिया (Bihar) में एक स्कूल के शिक्षक का एक Video Viral हो गया है जिसमें कुछ लोग उनके मुंह पर मेकअप लगाते दिखाई दे रहे हैं। Reports के मुताबिक, शिक्षक नशे में था। हालांकि, शिक्षक ने बताया कि वह अपने ससुराल गए थे जहां उनकी साली व अन्य लोगों ने उन्हें Lipstick, काजल व Makeup की अन्य चीज़ें लगा दीं।