‘Amar Akbar Anthony’, ‘Naseeb’ और ‘Coolie’ जैसी blockbuster फिल्मों के स्क्रीनराइटर Prayg raj (88) का मुंबई में निधन हो गया है। उनके बेटे आदित्य ने कहा, “उन्हें 8-10 साल से हृदय रोग और उम्र से संबंधित कई बीमारियां थीं।” उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों के लिए लेखक और कुछ Films के लिए गीतकार के तौर पर काम किया था।